सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समर निंद्य है - रामधारी सिंह "दिनकर" - कुछ चयनित पंक्तियाँ

समर निंद्य है धर्मराज, पर, कहो, शान्ति वह क्या है, जो अनीति पर स्थित होकर भी बनी हुई सरला है? सब समेट, प्रहरी बिठला कर, कहती कुछ मत बोलो, शान्ति-सुधा बह रही न इसमें, गरल क्रान्ति का घोलो। हिलो-डुलो मत, हृदय-रक्त, अपना मुझको पीने दो, अचल रहे साम्राज्य शान्ति का, जियो और जीने दो। सच है सत्ता सिमट-सिमट, जिनके हाथों में आयी, शान्तिभक्त वे साधु पुरुष, क्यों चाहें कभी लड़ाई ? शान्ति नहीं तब तक; जब तक, सुख-भाग न नर का सम हो, नहीं किसी को बहुत अधिक हो, नहीं किसी को कम हो। न्याय शान्ति का प्रथम न्यास है, जब तक न्याय न आता, जैसा भी हो महल शान्ति का, सुदृढ़ नहीं रह पाता। और जिन्हें इस शान्ति-व्यवस्था, में सुख-भोग सुलभ है, उनके लिये शान्ति ही जीवन -सार, सिद्धि दुर्लभ है। पर, जिनकी अस्थियाँ चबाकर, शोणित पी कर तन का, जीती है यह शान्ति, दाह, समझो कुछ उनके मन का। स्वत्व माँगने से न मिले, संघात पाप हो जायें, बोलो धर्मराज, शोषित वे जियें या कि मिट जायें? क्षमा, दया, तप, तेज, मनोबल की दे वृथा दुहाई...

समर निंद्य है - रामधारी सिंह "दिनकर" - पूर्ण रचना

समर निंद्य है धर्मराज, पर, कहो, शान्ति वह क्या है, जो अनीति पर स्थित होकर भी, बनी हुई सरला है? सुख-समृद्धि का विपुल कोष संचित कर कल, बल, छल से, किसी क्षुधित का ग्रास छीन, धन लूट किसी निर्बल से। सब समेट, प्रहरी बिठला कर, कहती कुछ मत बोलो, शान्ति-सुधा बह रही न इसमें, गरल क्रान्ति का घोलो। हिलो-डुलो मत, हृदय-रक्त, अपना मुझको पीने दो, अचल रहे साम्राज्य शान्ति का, जियो और जीने दो। सच है सत्ता सिमट-सिमट, जिनके हाथों में आयी, शान्तिभक्त वे साधु पुरुष, क्यों चाहें कभी लड़ाई ? सुख का सम्यक-रूप विभाजन, जहाँ नीति से, नय से संभव नहीं; अशान्ति दबी हो, जहाँ खड्ग के भय से, जहाँ पालते हों अनीति-पद्धति को सत्ताधारी, जहाँ सूत्रधर हों समाज के, अन्यायी, अविचारी; नीतियुक्त प्रस्ताव सन्धि के, जहाँ न आदर पायें; जहाँ सत्य कहने वालों के, सीस उतारे जायें; जहाँ खड्ग-बल एकमात्र, आधार बने शासन का; दबे क्रोध से भभक रहा हो, हृदय जहाँ जन-जन का; सहते-सहते अनय जहाँ मर रहा मनुज का मन हो; समझ कापुरुष अपने को, धिक्कार रहा जन-जन हो; अहंकार के साथ घृणा का, जहाँ द्वंद हो जारी; ऊपर, शान्ति, तल...

छाप तिलक सब छीनी रे .....

Ustad Nusrat Fateh Ali renders a qawwali, here.  https://ytcropper.com/cropped/LF5ac5eea0e2953 Logic and structured approach has its limitations. Things that are not explained by a structured approach are easily conveyed through a play, poetry or a song. When I watch a play or listen to a song, or read a poem, I am amazed by such a grasp of human emotions and feelings. One more thing. If one wants to understand love, bhakti or even have a glimpse of these ideas, one needs a “feminine” heart. The all-conquering superman will lose out in this realm. That is why Bhakts and Sufis have visualised themselves as a love lorn female, completely immersed in the beloved. खुसरो रैन सुहाग की , जो मैं जागी पी के संग।   तन मोरा मन पिया का , जो दोनों एक ही रंग।।   खुसरो दरिया प्रेम का जो उल्टी वाकी धार! जो उबरा सो डूब गया ; जो डूबा वो पार!! छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके …… ( Translation: When I woke up after a blissful night with my beloved, I was...