सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तेरे खुशबू में बसे खत मैं जलाता कैसे

तेरे खुशबू में बसे खत मैं जलाता कैसे प्यार में डूबे हुए खत मैं जलाता कैसे तेरे हाथों के लिखे खत मैं जलाता कैसे जिनको दुनिया की निगाहों से छुपाए रखा जिनको इक उम्र कलेजे से लगाए रखा दीन जिनको, जिन्हे ईमान बनाए रखा तेरे खुशबू में बसे खत मैं जलाता कैसे जिनका हर लफ़्ज़ मुझे याद था पानी की तरह याद थे जो मुझको जो पैगामे ज़बानी की तरह मुझको प्यारे थे जो अनमोल निशानी की तरह तेरे खुशबू में बसे खत मैं जलाता कैसे तूने दुनिया की निगाहों से जो बचकर लिखे सालहा साल मेरे नाम बराबर लिखे कभी दिन में तो कभी रात को उठकर लिखे तेरे खुशबू में बसे खत मैं जलाता कैसे तेरे खत मैं आज गंगा में बहा आया हूं आग बहते हुए पानी में लगा आया हूं Nazm by urdu poet Rajendra Nath Rahbar. Rendered Immortal by Ghazal Singer Shri Jagjit Singh