सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ (सुनील जोगी कृत)

किसी की ख़ातिर अल्‍ला होगा, किसी की ख़ातिर राम लेकिन अपनी ख़ातिर तो है, माँ ही चारों धाम जब आँख खुली तो अम्‍मा की गोदी का एक सहारा था उसका नन्‍हा-सा आँचल मुझको भूमण्‍डल से प्‍यारा था उसके चेहरे की झलक देख चेहरा फूलों-सा खिलता था उसके स्‍तन की एक बूंद से मुझको जीवन मिलता था हाथों से बालों को नोचा, पैरों से खूब प्रहार किया फिर भी उस माँ ने पुचकारा हमको जी भर के प्‍यार किया मैं उसका राजा बेटा था वो आँख का तारा कहती थी मैं बनूँ बुढ़ापे में उसका बस एक सहारा कहती थी उंगली को पकड़ चलाया था पढ़ने विद्यालय भेजा था मेरी नादानी को भी निज अन्‍तर में सदा सहेजा था मेरे सारे प्रश्‍नों का वो फौरन जवाब बन जाती थी मेरी राहों के काँटे चुन वो ख़ुद ग़ुलाब बन जाती थी मैं बड़ा हुआ तो कॉलेज से इक रोग प्‍यार का ले आया जिस दिल में माँ की मूरत थी वो रामकली को दे आया शादी की, पति से बाप बना, अपने रिश्‍तों में झूल गया अब करवाचौथ मनाता हूँ माँ की ममता को भूल गया हम भूल गए उसकी ममता, मेरे जीवन की थाती थी हम भूल गए अपना जीवन, वो अमृत वाली छाती थी हम भूल गए वो ख़ुद भूखी रह करके हमें खिलाती थी हमको सूखा बिस्‍तर

मुश्किल है अपना मेल प्रिये (सुनील जोगी)

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नही है खेल प्रिये । तुम एम. ए. फ़र्स्ट डिवीजन हो, मैं हुआ मैट्रिक फ़ेल प्रिये । मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नही है खेल प्रिये । तुम फौजी अफ़्सर की बेटी, मैं तो किसान का बेटा हूँ । तुम रबडी खीर मलाई हो, मैं सत्तू सपरेटा हूँ । तुम ए. सी. घर में रहती हो, मैं पेड के नीचे लेटा हूँ । तुम नयी मारूती लगती हो, मैं स्कूटर लम्बरेटा हूँ । इस कदर अगर हम छुप-छुप कर, आपस मे प्रेम बढायेंगे । तो एक रोज़ तेरे डैडी अमरीश पुरी बन जायेंगे । सब हड्डी पसली तोड मुझे, भिजवा देंगे वो जेल प्रिये । मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नही है खेल प्रिये । तुम अरब देश की घोडी हो, मैं हूँ गदहे की नाल प्रिये । तुम दीवाली का बोनस हो, मैं भूखों की हडताल प्रिये । तुम हीरे जड़ी तश्तरी हो, मैं एल्मुनिअम का थाल प्रिये । तुम चिकेन-सूप बिरयानी हो, मैं कंकड वाली दाल प्रिये । तुम हिरन-चौकडी भरती हो, मैं हूँ कछुए की चाल प्रिये । तुम चन्दन-वन की लकडी हो, मैं हूँ बबूल की चाल प्रिये । मैं पके आम सा लटका हूँ, मत मार मुझे गुलेल प्रिये । मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नही है खेल