सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पापा मुझे छोड़ने आया न करो.....

पापा मुझे छोड़ने स्टेशन आया न करो , आँसू छिपाते हो फेर कर नज़रे, इतना फीका मुस्कुराया न करो              पापा मुझे छोड़ने आया न करो हिदायत से  घर भर की लाइट्स बुझाते , सोच कर भी न कितने सामान खरीदते , गाड़ी का माइलेज चेक करते रहते , मेरे हाथ में ए टी एम थमाया न करो        पापा मुझे छोड़ने स्टेशन आया न करो । पानी की बॉटल रखी या नही, टिकट कही भूली तो नही , पर्स में खुले पैसे रखे या नही इतना नम प्यार जताया न करो                पापा मुझे छोड़ने आया न करो । सीट के नीचे बैग जमाते , ध्यान रखना अकेली जा रही, साथ की किसी महिला को बताते, पल पल इतनी चिंता जताया न करो              पापा  मुझे छोड़ने आया न करो । पहुँचते ही कर देना फोन , अब कब होगा आना फिर तुम्हारा , रग रग कर देते हो तन्हा , उदासी से सर पर हाथ फिराया न करो                    आप स्टेशन आया न करो । मैं खामोश रीती हो...